बुधवार, 29 अक्तूबर 2014

Growth story-Ramgarh-खुले में कि शौच तो खैर नहीं

रामगढ़। अब चाहे कितनी भी इमरजेंसी हो लेकिन शौच के लिए आपको अपने घर में बने शौचालयों में बैठना पड़ेगा, इस गांव में अगर आप खुले में शौच किए तो आपकी खैर नही। ऐसा करने पर आपको जुर्माना देना पड़ेगा, झारखंड के रामगढ़ जिले की मुर्राम कलां पंचायत की महिलाएं निर्मल भारत अभियान को सफल बनाने के लिए आगे बढ़ी हैं। शुक्रवार 22 अगस्त को स्थानीय पटेल छात्रावास में निर्मल भारत के तहत आयोजित सभा में सैकड़ों महिलाओं ने खुले में शौच न करने की शपथ ली। सभा में सभी को शपथ दिलाई गई कि वे अपने घरों में व्यक्तिगत रूप से शौचालय का निर्माण कराएंगे। अगर कोई खुले में शौच करेगा तो उसे 101 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। पंचायत की युवतियों ने शपथ ली कि जिन घरों में शौचालय नहीं होगा, वहां शादी नहीं करेंगी। इसके अलावा भूमिगत जल संरक्षण को लेकर भी पंचायत में निर्णय लिया गया। इसके तहत हर मकान में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का फैसला किया और प्रस्ताव भी पारित कर दिया। ग्रामीणों ने स्वच्छ पानी पीने का भी संकल्प लिया। कहा, अगर घर में कुआं हो और पास में हैंडपंप तो हैंडपंप के पानी का ही इस्तेमाल करेंगे। मौके पर मौजूद बीडीओ पवन कुमार महतो, पंचायत प्रमुख माधवी देवी, मुर्राम कलां पंचायत की मुखिया अर्चना महतो ने सभी महिलाओं को शपथ दिलाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें