शुक्रवार, 24 अक्तूबर 2014

Being here Promotions - यहां किया जा रहा प्रचार


महात्मा गांधी पंच परमेश्वर पुरस्कार की अवधारणा काफी पहले से की जा चुकी थी जिसके बाद मई 2014 से इसका प्रचार प्रसार प्रारंभ किया गया। पंचायत की मुस्कान के सोशल नेटवर्किंग साइड फेसबुक और ट्विटर पर इसका प्रचार प्रारंभ किया गया वहीं वाट्सअप की मदद भी ली गई। क्राउड फंडिंग के क्षेत्र में विश्व की नंबर 1 वेबसाईट इंडिगोगो पर भी इसका प्रचार किया गया जहां से विश्व के तीस से भी ज्यादा देशों के नागरिकों ने उक्त पुरस्कार को सर्च करके देखा और जाना। मई-जून 2014 में मीडिया के क्षेत्र में हिन्दी भाषा में प्रसारित देश के सभी प्रमुख वेबसाईटों जैसे भड़ास फार मीडिया, मीडिया खबर, मीडिया मंच, मीडिया मोरचा, वालंटियर प्लेटफार्म आदि ने पंचायत की मुस्कान के द्वारा उक्त पुरस्कार दिए जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। पंचायत की मुस्कान के हर अंक में इस पुरस्कार का प्रचार प्रसार किया जा रहा है वहीं नवरात्रि से लेकर दीपावली तक आरती पुस्तक का प्रकाशन कर और उसका फ्री में वितरण कर पंचायत की मुस्कान के द्वारा इसका प्रचार प्रसार किया गया। कई स्थानों पर फ्लैक्स लगाकर इसके प्रचार की प्रक्रिया जारी है। इन माध्यमों के साथ-साथ कुछ अन्य माध्यम भी रहे जिससे कि इसका प्रचार किया जा रहा है। पूरे भारत के पंचायत से संबंधित जिला पंचायत के सीईओ को पत्र भेजकर इस पुरस्कार की जानकारी दी जा रही है और उनसे अपेक्षा की जा रही है कि वो अपने अधिनस्थ अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दे, वहीं पूुरे भारत में 70 प्रतिशत से ज्यादा ब्लाक सीईओ को भी पत्र भेजे जा चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें